Home » जमशेदपुर : यहां बिना प्रोफेसर हो रही डॉक्टरी की पढ़ाई, कॉलेज की मान्यता पर संकट

जमशेदपुर : यहां बिना प्रोफेसर हो रही डॉक्टरी की पढ़ाई, कॉलेज की मान्यता पर संकट

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बिना प्रोफेसर डाक्टर कैसे तैयार होंगे, यह बड़ा सवाल है। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसरों की भारी कमी उत्पन्न हो गई है। इससे भावी चिकित्सकों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है। वहीं, इस मामले को नेशनल मेडिकल कमीशन
(एनएमसी) ने भी गंभीरता से लेते हुए सुधार करने का निर्देश दिया था लेकिन अभी तक इसमें कोई पहल नहीं हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार
एमबीबीस की सीटें घट सकती हैं। वहीं, पीजी की सीट पर भी खतरा मंडराने लगा है। इसी सत्र से एमजीएम में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई है। पीजी में 45 व एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। दरअसल, एमजीएम में 11 विषय वैसे हैं जहां पर एक भी प्रोफेसर नहीं हैं। इसमें इमरजेंसी मेडिसिन, एनाटामी, माइक्रोबायोलाजी, रेडियोलाजी, साइकेट्री, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन सहित अन्य शामिल हैं। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व ट्यूटर की भी भारी कमी है।

164 में 48 फैकल्टी की सीटें खाली
एमजीएम मेडिकल कालेज में फैकल्टी की कुल 164 सीटें स्वीकृत हैं। इसमें 116 कार्यरत व 48 फैकल्टी की कमी है। प्रोफेसर के 26 पदों में मात्र 15 ही कार्यरत हैं। जबकि 11 पद रिक्त हैं। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर के 40 पदों में 32 कार्यरत, असिस्टेंट प्रोफेसर के 51 में 43 कार्यरत व ट्यूटर के 47 पदों में 26 कार्यरत हैं।

इन विभागों में फैकल्टी की भारी कमी
विभाग : प्रोफेसर : एसो. प्रोफेसर : असि. प्रोफेसर : ट्यूटर
इमरजेंसी मेडिसिन : 00 : 00 : 00 : 00
एनाटामी : 00 : 00 : 01 : 02
माइक्रोबायोलाजी : 00 : 01 : 02 : 04
रेडियोलाजी : 00 : 00 : 01 : 00
साइकेट्री : 00 : 00 : 01 : 00
फिजिकल मेडिसिन : 00 : 00 : 00 : 00
टीबी चेस्ट : 00 : 00 : 00 : 00
—————————————————-
कालेज में फैकल्टी की स्थिति
पद : स्वीकृत : कार्यरत : रिक्ति
प्रोफेसर : 26 : 15 : 11
एसोसिएट प्रोफेसर : 40 : 32 : 08
असिस्टेंट प्रोफेसर : 51 : 43 : 08
ट्यूटर : 47 : 26 : 21
—————————————-
कुल : 164 : 116 : 48
—————————————–
कोट ::
फैकल्टी की कमी जरूर है। इसे लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रोफेसर व अन्य चिकित्सकों की कमी होगी। एनएमसी द्वारा गिनाई गई खामियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
– डा. केएन सिंह, प्रिंसिपल, एमजीएम।

Related Articles