Home » शिक्षा सचिव का फरमान 12 से 14 जून तक बंद रहेंगे सभी सरकारी व निजी स्कूल

शिक्षा सचिव का फरमान 12 से 14 जून तक बंद रहेंगे सभी सरकारी व निजी स्कूल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के अधिकतर जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी व चल रही लू को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 14 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसे लेकर शिक्षा सचिव के रवि कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमे कहा गया है कि राज्य में पड़ रही अधिक गर्मी और लू को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसका आदेश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने 11 जून को जारी कर दिया। जारी आदेश के तहत राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय 12 जून से बंद रहेंगे। फिलहाल स्कूल 14 जून तक के लिए बंद किए गये हैं। सचिव ने कहा है कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचित किया जायेगा। विदित हो कि जमशेदपुर में सरकारी स्कूल पहले से संचालित हो रहे हैं जबकि निजी स्कूल सोमवार से खुल रहे थे। लेकिन इस आदेश के बाद आप सभी स्कूल 14 जून के बाद खुलेंगे।

Related Articles