Home » रेलवे स्टेशन के अतिथि कक्ष में लगी आग, स्टेशन परिसर में मची अफरा-तफरी

रेलवे स्टेशन के अतिथि कक्ष में लगी आग, स्टेशन परिसर में मची अफरा-तफरी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के कार्यालय से सटे अति विशिष्ट अतिथि कक्ष में रविवार को अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। कमरे से निकल रहे धुंए को देखते ही देखते पूरे स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। एहतियात के तौर पर रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों को स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उल्लेखनीय हो कि इस घटना में वीआईपी लॉज पूर्णरूपेण जलकर खाक हो गया है। उसमें लगा सभी सोफा, एसी पंखा जलकर खाक हो गए हैं। आग और धुआं इतना तेज था कि लोगों को अंदर जाना मुश्किल हो रहा था। उधर इस घटना को लेकर रेलवे के कोई भी पदाधिकारी साफ तौर पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि आग दोपहर करीब 12:30 लगी है। किसी भी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां ने आग बुझाने का काम किया। कुछ समय के लिए रेल गाड़ियों के परिचालन भी रोक दिया गया।

Related Articles