Home » राउरकेला : पांच दिवसीय समय फेस्टिवल का हुआ समापन

राउरकेला : पांच दिवसीय समय फेस्टिवल का हुआ समापन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राउरकेला : पांच दिनों तक चलने वाला समर फेस्टिवल इस वादे के साथ समाप्त हुआ कि गुणवत्ता का उत्पादन होगा और दर्शकों की गुणवत्ता और मात्रा में कोई कमी नहीं होगी। इसने स्टील सिटी राउरकेला के सभी नाटकीय संगठनों के लिए स्क्रिप्टिंग, अभिनय, स्टेजक्राफ्ट और उत्पादन में प्रयोग के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने का संदेश छोड़ा है। हालांकि कुछ लोग तर्क दे सकते हैं कि वित्त एक बड़ा मुद्दा है।
यह उन दिनों की याद दिलाता है जब 60 और 70 के दशक के दौरान लाइफ एंड रिदम उत्कृष्ट स्टेजक्राफ्ट और समग्र उत्पादन मूल्य के साथ गुणात्मक रूप से बेहतर नाटक का निर्माण कर रहा था, उस समय पैसे व तकनीकि दाेनाें की कमी थी। लेकिन तब कला में उत्कृष्टता का प्रवाह हाेता था।


यही वजह है कि अभी भी पुराने समय के लोग ‘कला ओ कलंका’ और ‘अवर सचिव’ जैसी प्रस्तुतियों को याद करते हैं।

Related Articles