99




राउरकेला : ओडिशा में महाप्रभु के महापर्व रथ यात्रा की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। राउरकेला में हर तरह इसका नजारा देखने काे मिल रहा है। जहां हर्ष-उल्लास में भक्त डुबे नजर आ रहे हैं। विदित हाे कि 4 जून से महाप्रभु है बीमार हैं इसकी वजह से एकांतवास में चले गए हैं। ए ऐसे में भक्त महाप्रभु से मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार रथ यात्रा 20 जून काे निकाली जाएगी। ऐसे में रथ काे तैयार करने में कारीगर जुटे हुए हैं।

