Home » सोने के भाव में दर्ज़ की गई भारी गिरावट,जानें ताजा भाव

सोने के भाव में दर्ज़ की गई भारी गिरावट,जानें ताजा भाव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सोने और चांदी के दाम में एकबार फिर गिरावट दर्ज की गई है। इससे सोना और चांदी के खरीददार खुश नजर आ रहे हैं।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 55 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 59921 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 389 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59976 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई। सोमवार को चांदी 245 रुपये सस्ता होकर 73432रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले शुक्रवार को चांदी 175 रुपये महंगा होकर 71999 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इसके बाद सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 59921 रुपये, 23 कैरेट 59682 रुपये, 22 कैरेट वाला 54887 रुपये, 18 कैरेट वाला 44940 रुपये और 14 कैरेट वाला 35053 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
अपने ऑलटाइम हाई से 1725 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 6508 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

Related Articles