

पटना: बिहार के लोगों की समस्याओं को जानने के लिए और उनको उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए जन सुराज पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर जनहित के हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रख रहे हैं. इसी क्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को लगता है कि बिहार में जाति की राजनीति हो रही है. मैं आपको कई उदाहरणों से बता सकता हूं कि बिहार में जाति की राजनीति नहीं हो रही है. क्या आपने सुना है कि जीतन राम मांझी किसी दलित के लड़के को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं? जीतन राम मांझी सिर्फ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचते हैं. अगर उन्हें दलित समाज की चिंता होती तो क्या दलित समाज में दूसरा कोई काबिल आदमी उन्हें नहीं मिलता? आपने कभी सुना है कि लालू यादव ने कहा हो कि यादव समाज का लड़का बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनेगा? क्या यादव समाज में उनके लड़के के अलावा और कोई पढ़ा-लिखा आदमी नहीं है? आज सब नेता अपने-अपने परिवार को राजनीति में लाने और कोई न कोई पद दिलवाने में लगे हैं. नेता जाति की राजनीति किसी सूरत में नहीं करना चाहते. आज नेता सिर्फ अपना और अपने लड़के की चिंता कर रहे हैं. जाति-धर्म के फेर में आप आम लोग पड़े हैं.

नीतीश कैबिनेट से जीतनराम मांझी के बेटे का इस्तीफा, एनडीए में जाने की चर्चा तेज
2024 लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में विपक्षी एकता के लिए 18 दलों की बैठक बुलाई है. बैठक से 10 दिन पहले मंगलवार को बिहार की महागठबंधन सरकार से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया. हम के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे डॉ संतोष सुमन ने नीतीश कुमार को इस्तीफा भेज दिया है.

सुमन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री हैं. बिहार में पार्टी के 4 विधायक हैं. इस्तीफा देने के बाद संतोष सुमन ने कहा- नीतीश कुमार हमारा अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं. वे हमारी पार्टी हम का विलय अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड में करवाना चाहते हैं. पार्टी बचाने के लिए हमने इस्तीफे का विकल्प चुना है. अभी हम सरकार से अलग हुए हैं, महागठबंधन से नहीं. महागठबंधन में रखना है या नहीं यह लालू और नीतीश तय करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मांझी के एनडीए में जाने की चर्चा तेज हो गयी है. इसके साथ ही बिहार में तेजि से राजनीति समिकरण बदल रहे हैं. राजनीतिक से जुड़ी सही व सटीक खबरों को पढ़ने के लिए देखते रहे द फोटोन न्यूज.

