Home » JHARKHAND : एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन का पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया निरीक्षण, बोले यह भाजपा के डबल इंजन वाली सरकार का काम

JHARKHAND : एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन का पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया निरीक्षण, बोले यह भाजपा के डबल इंजन वाली सरकार का काम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जमशेदपुर के डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बन रहे 500 बेड के अस्पताल के नए बिल्डिंग का निरीक्षण किया। वे निर्माणाधीन बिल्डिंग के एक एक हिस्से में गए और वहां चल रहे काम का अवलोकन किया।

इस दौरान निर्माण कार्य करने वाले कंपनी के अधिकारियों से हुए इसकी प्रगति की जानकारी लेते दिखे। इस बिल्डिंग का काम बड़े ही तेजी के साथ चल रहा है, जब राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास थे तब 2019 में इस अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी, इस भवन का आधारशिला रघुवर दास ने अपने हाथों से रखा था। जिसका मंगलवार को निरीक्षण करने पहुचे, काम को देख कर रघुवर दास काफी संतुष्ट नजर आए, साथ ही उन्होंने बिल्डिंग के काम कर रहे कंपनीयों को धन्यवाद दिया।

रघुवर दास ने कहा कि जब झारखंड में डबल इंजन की सरकार थी उस समय ही केंद्र सरकार की ओर से यह योजना आई थी झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज बनना है, दो जगह काम चल रहा है मगर चाईबासा का काम रुक हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में झारखंड के तेजी से विकास हो रहा था। मगर अब विकास की रफ्तार में कमी आई है, मगर एमजीएम के नए बन रहे भवन से रघुवर दास काफी संतुष्ट दिखे। विजिट होगी इस भवन का निर्माण कार्य इसी साल पूरा हो जाएगा और साल के अंत में इसके उद्घाटन की योजना है। ऐसे में सभी पार्टियां इस अस्पताल के निर्माण की उपलब्धि अपने नाम करने में जुटी हैं। माना जा रहा है कि इसके बन जाने से कोल्हान के लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

Related Articles