

Jamshedpur : गम्हरिया प्रखंड के उप प्रमुख कैय्याम हुसैन ने सरायकेला डीसी को पत्र लिखकर सरायकेला अंचल के विजय ग्राम स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन का निर्माण सरकारी जमीन पर होने की शिकायत की है. पत्र में उप प्रमुख ने कहा है कि सरायकेला के मौजा विजय में इस बीएड कॉलेज के तीन मंजिला भवन के निर्माण का आधा हिस्सा कॉलेज की अपनी जमीन पर तथा आधा हिस्सा सरकारी जमीन पर है. उप प्रमुख ने कहा कि अगर उन्हें जिला स्तरीय न्यायालय से न्याय नहीं मिलता है तो वे इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय रांची में याचिका दायर करेंगे. उपप्रमुख ने कहा कि वे इसकी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक बीएड कॉलेज के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे यह प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन की मिलीभगत से बीएड कॉलेज का सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हुआ है. इसलिए वे आखिरी बार डीसी को पत्र लिख रहे हैं. अब वे शीघ्र उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे.
इस संदर्भ में कॉलेज के निदेशक आरएन मोहंती ने बताया कि
इस मामले में वह हाईकोर्ट में केस लड़ रहे हैं. फिलहाल न्यायालय से स्टे आर्डर प्राप्त है. उन्होंने शिकायतकर्ता पर आरोप लगाया कि कॉलेज की पांच हजार ईंट की चोरी की थी, जिसकी शिकायत सरायकेला थाना में जून 2018 में की गयी थी। इस मामले में वह आरोपी हैं। अब तक इस पर कोई कार्रवाइ नहीं की गयी है। शिकायतकर्ता तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे हैं।

