Home » रांची : उपायुक्त ने जगन्नाथपुर रथ मेला को लेकर की बैठक, दिये कई निर्देश

रांची : उपायुक्त ने जगन्नाथपुर रथ मेला को लेकर की बैठक, दिये कई निर्देश

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को जगन्नाथपुर रथ मेला को लेकर बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने सभी समितियों के सदस्यों से मेले के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। समिति के सदस्यों ने अपनी आवश्यकताओं के संबंध में उपायुक्त को अवगत कराया. मेले के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। इनमें मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पांच मुखी मुहाने पर वाच टावर लगाने एवं माइक लाइट की व्यवस्था करने, मेले में पेयजल की व्यवस्था के लिए डीप बोरिंग करने, बिजली- जेनरेटर की व्यवस्था करने, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रथ यात्रा के मार्ग पर मिट्टी- स्टोन डस्ट डालने, मेला परिसर में साफ़ सफाई रखने, मांस मछली एवं शराब के विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाने, प्रशासनिक शिविर और मीडिया शिविर बनाने, जगरन्नाथ मंदिर एवं मौसीबाड़ी तक सुरक्षा बलों को तैनात करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित अन्य निर्देश शामिल है। बैठक में एसएसपी किशोर कौशल, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles