Home » JHARKHAND : केजी से आठवीं तक की कक्षाएं अब 17 जून तक बंद, शिक्षा सचिव ने जारी किया निर्देश: भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला

JHARKHAND : केजी से आठवीं तक की कक्षाएं अब 17 जून तक बंद, शिक्षा सचिव ने जारी किया निर्देश: भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


रांची :
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक बार फिर से राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की तिथि बढ़ा दी है। विभाग की तरफ से जारी सूचना के तहत अब केजी से आठवीं तक की कक्षाएं 17 जून तक बंद रहेंगी। वही नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं 15 जून से निर्धारित समय के अनुसार संचालित होंगी। यह आदेश सभी निजी व सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। विदित हो कि विभाग में पहले 14 जून तक स्कूल को बंद किया था। लेकिन गर्मी के असर में कमी को ना देखते हुए एक बार फिर से इसे विस्तारित कर दिया गया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देश में सभी जिला उपायुक्तों को कहा गया है कि वह इस आदेश का अनुपालन अपने जिले में सुनिश्चित कराएं।

Related Articles