

नयी दिल्ली: बिहार में महागठबंधन में दरार को लेकर दिल्ली तक राजनीति गरम है. इधर बिहार भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर होने वाली इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल जोशी, बिहार के प्रभारी तवड़े भी इसमें शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच चुके थे. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की तैयारियों व सीटों के बटवारे पर चर्चा होने की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद की रणनीति क्या हो पर फैसला हो सकता है.

