Home » ODISHA: चेंबर में मंत्री शारदा नायक का स्वागत

ODISHA: चेंबर में मंत्री शारदा नायक का स्वागत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राउरकेला: राउरकेला चेंबर के प्रतिनिधियों ने श्रम और ईएसआई के कैबिनेट मंत्री शारदा प्रसाद नायक का चेंबर पहुंचने पर बुधवार को जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने चेंबर के सदस्यों से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया। मौके पर अध्यक्ष सुनील कयाल, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, महासचिव प्रभात टिबरेवाल, पूर्व अध्यक्ष – प्रवीण गर्ग, ऋषि आर्य (सचिव-रेलवे),
उदय राजगड़िया (सचिव-लौह और इस्पात निर्माण उद्योग), पवन बागरिया (सचिव-लौह, इस्पात और कोयला), प्रमोद कुमार नौतुल्य( सचिव-आईटी और संबद्ध सेवाएं), कार्यकारिणी सदस्य खिरोद साहू, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, संध्या लकड़ा, गुड्डू जायसवाल भी वहां मौजूद थे।

Related Articles