Home » कोलकाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डी पोर्टल चेक-इन काउंटर पर लगी आग, यात्रियों को…

कोलकाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डी पोर्टल चेक-इन काउंटर पर लगी आग, यात्रियों को…

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Kolkata : पश्चिम बंगाल के कोलकाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. एएनआई से एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया, कोलकाता एयरपोर्ट 3सी डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में आग लगी है. एयरपोर्ट के अंदर आग लगने की खबर के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम ती गाड़ियों को मौके तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस बीच सीआईएसएफ ने बताया, डी पोर्टल चेक-इन काउंटर पर आग लगी थी. धुएं के कारण यात्रियों और कर्मचारियों को टर्मिनल भवन से बाहर निकाला गया. हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग बुझा दी गई है.

एयरपोर्ट पर लगी आग पर पाया गया काबू

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डा कोलकाता ने बयान जारी कर बताया कि चेक-इन एरिया पोर्टल डी पर रात 9:12 बजे मामूली आग लगी थी. जिसे रात 9:40 बजे तक पूरी तरह से बुझा दिया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. धुंआ होने के कारण चेक-इन प्रक्रिया को कुछ देर के लिए निलंबित कर दिया गया था. चेक-इन और संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है.

Related Articles