Home » पिता की मार्मिक भावनाओं को उकेरने वाला राकेश मिश्रा का गाना “पापा एक फ़रिश्ता” हुआ रिलीज

पिता की मार्मिक भावनाओं को उकेरने वाला राकेश मिश्रा का गाना “पापा एक फ़रिश्ता” हुआ रिलीज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

CENTRAL DESK THE PHOTON NEWS: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर राकेश मिश्रा का नया गाना “पापा एक फ़रिश्ता” आज रिलीज हो गया है, जो पिता का अपने बच्चों के प्रति मार्मिक संवदेना को उजागर करता है। कहते हैं पिता का प्रेम करने का ढंग अनोखा होता है। वे अपने बच्चों से प्रेम करते भी हैं और पता भी नहीं चलने देते। मगर जब उनके बच्चे परेशान होते हैं, तब पिता को भी पीड़ा होती है, जिसे राकेश मिश्रा ने इस गाने में पिरो कर भोजपुरी म्यूजिक लवर्स की बीच प्रस्तुत किया है। राकेश मिश्रा का गाना “पापा एक फ़रिश्ता” को निमन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और यह गाना अब वायरल होने लगा है। इस गाने को सुनकर लोग राकेश मिश्रा की कला और गाने के कॉन्सपेट को सराह रहे हैं। राकेश मिश्रा ने इस गाने को मार्मिक तरीके से बनाया है और पिता के दर्द को उस जाहिर किया है।

राकेश मिश्रा कहते हैं कि पिता के रिश्ते पर कितना भी लिखा जाए, वह कम होगा। हमने अपने गाने में एक पिता की वेदना और संवेदना का स्मरण किया है। यह गाना हर वर्ग और समाज के लोगों को सुनना चाहिए। इसके बाद किसी को भी पिता से और भी ज्यादा प्यार हो जाएगा। इस गाने को गाते वक्त को गाते वक्त कई बार मेरा गला रूंध गया। आंखों में आंसू आ गए। लेकिन हमने अंतरात्मा की आवाज सुना और अपने भोजपुरी दर्शकों के सामने इस बेहतरीन गाने को लाने का प्रयास किया। अब यह सबके सामने है। आप इस गाने को निमन भोजपुरी पर सुन सकते हैं, जो बेहद निमान भी है।

एक बेहतरीन प्रयास के तहत और बच्चों की अनमोल रिश्ते की कहानी को सुर और संगीत में ढलने का सराहनीय प्रयास राकेश मिश्रा ने किया है। राकेश मिश्रा ने इस गाने में अपनी खूबसूरत आवाज दी है जबकि इस गाने को लिखा है मनोज मतलबी ने। इस गाने के संगीतकार गोविंद ओझा है और फ्लूट मिलिंद जी का है। गाने में राकेश मिश्रा एक फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके साथ अनु अरोरा, वीणा पांडेय, शोभा सेठ और देव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा पीआरओ रंजन सिन्हा है। वीडियो डायरेक्टर चंदन सिंह है। एसोसिएट डायरेक्टर करिश्मा और एडिटर नागेंद्र यादव हैं इस गाने का पोस्ट प्रोडक्शन आई विजन स्टूडियो वाराणसी में हुआ है।

Related Articles