

मेदिनीनगर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक गत 20 अप्रैल को समाहरणालय के सभागार में हुई थी जिसकी अध्यक्षता पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने की थी। संचालन उपायुक्त ए.दोड्ढे ने किया था। दिशा की बैठक में पलामू और चतरा के सांसद प्रतिनिधि क्रमशः मनीष कुमार और सोनू सिकंदर ने शिक्षकों तथा ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले को शिक्षा समिति तथा पंचायत समिति की बैठक से प्रस्ताव पारित कराकर विभाग को सौंपी थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद मामले की जानकारी दिशा के सदस्यों तथा पलामू सांसद को दी गई। इस दौरान लिखित जानकारी मिलने के बाद दिशा के सदस्यों ने 12 साल से जमे बीपीओ के मामले को बैठक में उठाया गया था। इस संबंध में उपायुक्त पलामू ने एक सप्ताह के अंदर काफी दिनों से जमे हुए पदाधिकारियों का स्थानांतरण के लिए दिशा के सदस्यों को आश्वासन दिया था।

पलामू और चतरा के सतबरवा सांसद प्रतिनिधि क्रमशः मनीष कुमार और सोनू सिकंदर ने शनिवार को कहा है कि सतबरवा में शिक्षा विभाग के बीपीओ एक जगह पर 12 साल से जमे हुए हैं तब तो सवाल उठेगा ही। दिशा के सदस्यों को उपायुक्त तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि 12 साल से अगर जमे हैं तब उन पर विभाग संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा। इस दौरान पदाधिकारियों ने स्थानांतरण करने का आश्वासन भी दिया था। दोनों सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि लगभग दो माह के करीब बीत चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान खड़ा होता है।

