

चाकुलिया: प्रदेश के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता खासकर अनुसूचित जनजाति एवं आदिम जनजाति समुदाय के लोगों से जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इससे निश्चित तौर पर उनका जीवन स्तर ऊपर उठेगा।

राज्य एवं केंद्र की सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास कर रही है। स्वरोजगार के लिए लोगों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऋण मुहैया कराया जा रहा है। अब ऋण के लिए किसी निजी कंपनी अथवा साहूकार के पास जाने की जरूरत नहीं है।

मुखिया एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वह लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं तथा उनका लाभ दिलाएं। राज्यपाल रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत में प्रशासन द्वारा आयोजित परिसंपत्ति वितरण सह जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने लोगों से कहा कि अगर किसी की भी कोई समस्या हो तो वह मुझे बताएं। इस दौरान मनसाराम सबर नामक एक युवक ने राज्यपाल से कहा कि स्नातक पास सबर युवकों को सरकार को सीधी नियुक्ति देनी चाहिए। पहले ऐसा होता था जिसे अब बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कई लोगों ने भी अपनी बातें राज्यपाल के समक्ष रखीं। कार्यक्रम में एसएसपी प्रभात कुमार, डीडीसी मनीष कुमार, जमशेदपुर एसडीओ पीयूष सिन्हा घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक समेत जिला की तमाम वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
