Home » ODISHA : ओडिशा के राउरकेला के लिए गौरव के पल : एनआइटी को मिली सीएसएबी-2023 के आयोजन की जिम्मेदारी, आज से शुरू हो रही प्रक्रिया

ODISHA : ओडिशा के राउरकेला के लिए गौरव के पल : एनआइटी को मिली सीएसएबी-2023 के आयोजन की जिम्मेदारी, आज से शुरू हो रही प्रक्रिया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

-इस साल ओसीआइ कार्डधारक सामान्य श्रेणी में जेओएसएए,सीएसएबी काउंसेलिंग में भाग ले सकेंगे
-एनआइटी राउरकेला को पूर्वोत्तर और केंद्रशासित प्रदेशों से सीएसएबी-2023 में पंजीकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद
-एनआइटी राउरकेला बहुभाषी हेल्पडेस्क और पूरे देश में सहायता केंद्रों के माध्यम से सीएसएबी-2023 के लिए संपूर्ण सलाह सेवा सुनिश्चित करेगा
-‘एनआइटी सिस्टम में लगभग 40,000 सीटों के लिए विभिन्न जोसा राउंड में लगभग 3 लाख उम्मीदवारों के पंजीकरण की उम्मीद

विश्वजीत डे,राउरकेला: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला (एनआइटी राउरकेला) ग्रेजुएशन प्रोग्राम में वर्ष 2023 में प्रवेश के लिए केंद्रीकृत सीट आवंटन प्रक्रिया का संचालन कर रहा है। एनआइटी सिस्टम के तहत देश के 31 एनआइटी, आइआइइएसटी, 26 आइआइआइटी, 03 एसपीए (योजना और वास्तुकला स्कूल) और 36 जीएफटीआइ (सरकारी वित्तपोषित प्रौद्योगिकी संस्थान) में प्रवेश प्रक्रिया का संचालन होगा। संस्थान केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) एनआइटी सिस्टम के लिए केंद्रीकृत सीट आवंटन के साथ आइआइटी के लिए संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) का संचालन करेगा। सीट का आवंटन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में उम्मीदवारों की सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) के आधार पर होगी। आइआइटी के लिए सीट का आवंटन जेईई (एडवांस) के सीआरएल पर आधारित होगी। पिछले वर्षों से अलग इस बार सीट आवंटन के लिए जोसा राउंड में पंजीकरण जेइइ (एडवांस) के परिणाम घोषित होने के साथ सोमवार से शुरू हो गयी।सीएसएबी-स्पेशल राउंड जेओएसएए राउंड पूरा होने के बाद 31 जुलाई 2023 से शुरू होंगे। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया 14 अगस्त 2023 तक पूरी कर ली जायेगी। एनआइटी सिस्टम में 17 अगस्त 2023 तक कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। इसके अलावा चुने हुए एनआइटी में केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव, और दादरा और नागर हवेली के लिए निर्धारित अतिरिक्त सीटों पर जेईई (मेन) रैंक के आधार पर प्रवेश के लिए सीएसएबी अलग से सीएसएबी-सुपरन्यूमेररी राउंड भी आयोजित करेगा।

26 जून से संचालित होगा सीएसएबी-एनईयूटी राउंड

एनआइटी राउरकेला ने बताया है कि 26 जून 2023 से सीएसएबी-एनईयूटी राउंड का संचालन होगा। इसके तहत इन सुविधाओं से वंचित राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के लिए ‘एआइसीटीई स्वीकृत संस्थानों में डिग्री स्तर के प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों में उत्तर-पूर्वी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटों का आवंटन होगा। एनआइटी, आइआइईएसटी, आइआइआइटी, एसपीए और अन्य जीएफटीआइ में कुल लगभग 40000 सीटों पर प्रवेश के लिए एक अनुमान से जेईई (मेन) में सफल 2.5 – 3.0 लाख उम्मीदवारों के सीएसएबी में पंजीकरण करने की उम्मीद है। इनमें एनआइटी में आरक्षित 20 प्रतिशत महिला सीटें भी शामिल हैं। ‘च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन’ की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

जेओएसएए/सीएसएबी-2023 में बड़े बदलाव
आइआइटी और एनआइटी सिस्टम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत या संबंधित बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में सर्वोपरि 20 पर्सेंटाइल होना अनिवार्य है. हालांकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षा में यह योग्यता अंक 65 प्रतिशत है। यह संभावित है कि संयुक्त सीट आवंटन का पहला राउंड शुरू होने के बाद किसी उम्मीदवार के बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के परिणाम में कक्षा 12 का परीक्षा बोर्ड संशोधित करें। पंजीकृत उम्मीदवार की उत्तीर्णता में इस संशोधन के परिणामस्वरूप यदि कोई उम्मीदवार आइआइटी/एनआइटी/आइआइईएसटी/आइआइआइटी/अन्य-जीएफटीआई में प्रवेश के लिए अनिवार्य कक्षा 12 (या समकक्ष) की परीक्षा में योग्यता पूरी कर लेता है। प्रवेश के लिए योग्य हो जाता है तो ऐसे उम्मीदवार उत्तीर्ण होने का संशोधित प्रमाण पत्र के साथ आइआइटी गुवाहाटी से संपर्क कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को केवल आगामी राउंड (यदि कोई हो) में सीट आवंटन के लिए विचार किया जाएगा. आवंटित सीट (यदि कोई हो) वही होगी जो उम्मीदवार को उत्तीर्ण होने के संशोधित परिणाम के आधार पर शुरू में मिली होगी।यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरत पड़ने पर एक अतिरिक्त सीट का प्रावधान किया जाएगा।

इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआइ)/ भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) कार्डधारक जो 04 मार्च 2021 से पहले उक्त स्थिति में रहे हैं, उन्हें जेओएसएए/सीएसएबी-2023 में जेनरल और जनरल-पीडब्ल्यूडी सीटों के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया में भारतीय नागरिक समान माना जायेगा।ओसीआई/पीआइओ उम्मीदवारों को भी महिला अतिरिक्त संख्या सीटों का लाभ मिलेगा।भारत में बारहवीं कक्षा (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ओसीआई/पीआईओ के लिए योग्यता का राज्य कोड भी भारतीय नागरिकों के समान होगा। हालांकि विदेश के किसी संस्थान से बारहवीं कक्षा (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ओसीआई/पीआईओ एनआईटी सिस्टम में अन्य राज्य कोटे की सीटों या अखिल भारतीय कोटे की सीटों (लेकिन होम स्टेट कोटे की सीटों के लिए नहीं) के लिए योग्य होंगे। हालांकि, एनआईटी सिस्टम की दो सीट (जोसा राउंड में एक और डीएएसए राउंड में एक) ले चुके उम्मीदवार को सीएसएबी-स्पेशल राउंड शुरू होने से पहले एक सीट छोड़ना अनिवार्य है, अन्यथा दोनों सीटें रद्द हो जाएंगी। जेओएसएए/सीएसएबी-2023 काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद के लिए सीएसएबी-2023 मुख्यालय एनआईटी राउरकेला (टेलीः 91241 21003) में एक बहुभाषी हेल्पडेस्क बनाया गया है। यह तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बांग्ला, हिंदी, ओड़िया और अंग्रेजी भाषा में सेवा देगा। इसके अलावा, कुल 52 सहायता केंद्र (प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में कम से कम एक) भी स्थापित किए गए हैं। यह उम्मीदवारों को उनकी स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में ऑनलाइन और ऑफलाइन सहायता देंगे।सीएसएबी 2023 के स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. मुकेश के. गुप्ता ने सीएसएबी की अहमियत बताते हुए कहा, “पिछले साल सीएसएबी-2022 में एनआईटी और आईआईआईटी के 100 प्रतिशत बी.टेक सीटों का आवंटन देखा गया। उम्मीदवारों को बहुभाषी हेल्पडेस्क का लाभ मिला। लिहाजा हम टेलीफोन लाइनों की संख्या बढ़ा रहे हैं।पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर हम उम्मीदवारों को यह बताना चाहते हैं कि वे चाहे फ्लोट या स्लाइड का विकल्प चुनें फिर भी आवंटित सीट स्वीकार करने के लिए सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान अवश्य कर दें।यह भी ध्यान रखें कि उनके बैंक खाता का केवाईसी किया गया हो ताकि भुगतान विफल नहीं हो जाए। वे कोई भी काम अंतिम घड़ी के लिए नहीं टालें। कुछ उम्मीदवार जोसा राउंड्स में उम्मीद खो देते हैं। विद्यार्थियों को धैर्य रखना चाहिए. सीएसएबी-स्पेशल राउंड में भाग लेना चाहिए।

जेओएसएए,एसएबी काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन
एनआइटी राउरकेला के निदेशक और सीएसएबी 2023 के अध्यक्ष प्रो. के. उमामहेश्वर राव ने उम्मीदवारों के लिए जारी अपने संदेश में कहा कि उम्मीदवार यह जरूर जान लें कि जोसा अथवा सीएसएबी काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए जेइइ (मेन) का कोई कट-ऑफ नहीं है। हम ने काउंसेलिंग की प्रक्रिया आसान करने के कई कदम उठाए हैं। जेओएसएए,एसएबी काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को सीट आवंटन या फिर डाॅक्युमेंट के सत्यापन के लिए किसी भी संस्थान की यात्रा नहीं करनी होगी। उम्मीदवार अपनी जिम्मेदारी के साथ एकेडमिक प्रोग्राम के विकल्प दर्ज करें।ध्यान से ऑनलाइन रिपोर्टिंग के स्टेप्स पूरे करें।प्रो. के. उमामहेश्वर राव ने बताया कि ‘यदि उम्मीदवार कुछ पूछने के इच्छुक हों तो एनआईटी राउरकेला स्थित सीएसएबी मुख्यालय से बहुभाषी टेलीफोन हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं। सीएसएबी-2023 द्वारा स्थापित 52 सहायता केंद्रों में की मदद ले सकते हैं।उम्मीदवारों को यह सहायता सेवा उनकी स्थानीय भाषा में भी मिलेगी

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
-19 जून 2023: जेओएसएए के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू
-28 जून 2023: जेओएसएए के लिए पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया समाप्त
-30 जून 2023ः राउंड 1 के लिए सीट आवंटन प्रदर्शित
-30 जून से 4 जुलाई 2023ः ऑनलाइन रिपोर्टिंग (शुल्क भुगतान, डाॅक्युमेंट अपलोड करना, विलिंगनेस आप्शन)
-6 से 28 जुलाई 2023ः जेओएसएए का राउंड 2 – 5
-29 से 31 जुलाई 2023ः आंशिक प्रवेश शुल्क (पीएएफ) का भुगतान
– 2 अगस्त 2023: सीएसएबी-स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग शुरू
– 6 अगस्त 2023: सीएसएबी-स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग समाप्त
– 7 अगस्त 2023ः स्पेशल राउंड 1 के लिए सीट आवंटन प्रदर्शित
-7 से 9 अगस्त 2023: स्पेशल राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग (डाॅक्युमेंट अपलोड करना, विलिंगनेस आप्शन)
-11 अगस्त 2023: स्पेशल राउंड 2 के लिए सीट आवंटन प्रदर्शित
– 11 अगस्त से 14 अगस्त 2023: स्पेशल राउंड 2 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग (डाॅक्युमेंट अपलोड करना, विलिंगनेस आप्शन)
-12 अगस्त से 17 अगस्त 2023: प्रथम वर्ष की कक्षाएं आरंभ होने की अनुमानित

Related Articles