Home » BIHAR : अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम

BIHAR : अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: आज सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फपुर की ओर से आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में आज पूर्वी चंपारण जिले के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इस दौरान अग्निवीर (जीडी ) के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन आर्मी चक्कर मैदान में किया गया. सेना की इस बहाली में शामिल अभ्यर्थियों के लिए दौड़ सुबह 04.30 बजे शुरू हुई, जिसमें लगभग 1000 अभ्यर्थियों ने विश्व की उच्च परंपराओं वाली भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अपने पूरे जोश और जुनून के साथ 1.6 कि मी. दौड़ में अपना दमखम दिखाया.

शरीरिक दक्षता की इस प्रक्रिया में लगभग 35 अभ्यर्थी अगले चरण के लिए के लिए सफल हुए. भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए रेलवे स्टेशन पर सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फपुर द्वारा हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है ताकि भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

दौड़ के दौरान बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर दिन की तरह आज भी जिला अस्पताल मुजफ्फरपुर की मेडिकल एंबुलेंस के साथ चिकित्सक डॉ अनिल और उनकी टीम रैली स्थल पर मौजूद थी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके. गर्मी के इस मौसम में अभ्यर्थियों के लिए रैली स्थल पर भर्ती कार्यलय मुजफ्फरपुर द्वारा मुजफ्फरपुर नगर निगम के सौजन्य से अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु जगह – जगह पीने के पानी की उचित व्यवस्था की गयी है एवं जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी धूप से बचाव हेतु व्यवस्थित तरीके से पंडालों को लगाया गया है.

हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु एवं पीने के लिए अभ्यर्थियों को ठंडा पानी मिल सके, इसके लिए कोल्ड रूम में बर्फ का भी उचित प्रबंध किया गया है.20 जून को अग्निवीर (जी डी) के लिए बिहार के तीन जिलों दरभंगा, मधुबनी एवं सीतामढ़ी के अभ्यर्थी सेना बहाली की फिजिकल फिटनेस की प्रक्रिया में शामिल होंगे.

Related Articles