

जमशेदपुर: निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम सर्किट हाउस एरिया वाले जिस सुवर्णरेखा परियोजना के दो बंग्लो में रहते थे उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया गया है. सुवर्णरेखा परियोजना के अधिकारी यदि बकाया पैसों का भुगतान नहीं करते हैं तो दोनों बंग्लो की नीलामी की जायेगी. हालांकि यह मामला वीरेंद्र राम से जुड़ा हुआ नहीं है. मामला मानगो के ठेकेदार अनूप कुमार राय से जुड़ा हुआ है. अनूप कुमार राय के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अनूप कुमार सुवर्णरेखा परियोजना में ठेकेदार हैं. उन्होंने सुवर्णरेखा परियोजना में काफी काम किया है. उनका काम के बदले भुगतान नहीं किया. भुगतान का बकाया लगभग आठ लाख नहीं दिये जाने के कारण उन्होंने सब जज -1 की अदालत में एग्जक्यूशन के तहत मामला दर्ज किया गया. यह मामला जारी-2/14 के तहत निबंधित किया गया. इस मामले में नौ साल के बाद सब जज ने फैसला सुनाते हुए सुवर्णरेखा परियोजना की संपत्ति को अटैच करते हुए प्रार्थी ठेकेदार अनूप कुमार राय के पक्ष में डिग्री कर दी.
सब जज-1 की अदालत में मामला लंबित रहने की अवधि में कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन विभाग की तरफ से कोई टर्नअप नहीं हुआ. संबंधित विभाग के अधिकारियों की तरफ से जब कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं की गयी तो कोर्ट ने दोनों भवनों को सील करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को नाजीर की उपस्थिति में सर्किट हाउस एरिया स्थित सुवर्णरेखा परियोजना के बंग्ला नंबर एक और दो को सील कर दिया गया. दोनों बंग्लो को सील करने की प्रक्रिया के बाद इसकी चाबी व रिपोर्ट कोर्ट को जमा करा दी. न्यायालय के माध्यम से इसकी जानकारी संबंधित विभाग व सरकार को प्रदान कर दी जायेगी. तय समय के अंदर यदि सुवर्णरेखा परियोजना का विभाग या सरकार ठेकेदार को उसकी राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो दोनों बंग्लो को नीलाम किया जायेगा. नीलामी से मिलनेवाली राशि के एक हिस्से से आठ लाख रुपये का भुगतान ठेकेदार अनूप कुमार को किया जायेगा. बाकी राशि सरकार के खाते में जमा हो जायेगी.
कोर्ट के आदेश के बाद नाजीर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दोनों ही बंग्लो के दरवाजे के बाहर दीवार पर की गयी कार्रवाई की जानकारी लाल पेंट से लिख दी. एक बंग्लो पर सिर्फ चौखट ही मिली, जबकि दूसरा का दरवाजा बंद मिला. बताया जाता है कि निलंबित चीफ इंजीनियर ने इस बंग्ले को प्रक्रिया के विपरित अपने नाम से आवंटित करा लिया था. इडी की रेड के बाद सर्किट हाउस और उलीडीह स्थित कालोनी के बंग्लो से सभी सामान को हटा लिया गया. सर्किट हाउस वाले एक बंग्ले के दरवाजे-खिड़कियां व अन्य महंगी फिटिंग्स भी हटा ली है.

