Home » कोडरमा : मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नवोदय व केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के संग किया योग

कोडरमा : मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नवोदय व केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के संग किया योग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को कोडरमा के जवाहर नवोदय विद्यालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक ने विद्यालय परिसर में मंत्री अन्नपूर्णा देवी और स्कूली बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। विभिन्न आसन और मुद्रा में मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत बच्चों ने योग किया और विभिन्न आसन व प्राणायाम के माध्यम से निरोग रहने की सीख ली। इसके अलावा कोडरमा ब्लॉक मैदान में भी पतंजलि परिवार की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने विभिन्न आसन और मुद्रा में योगा अभ्यास किया। स्कूली बच्चों के साथ योग करने के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि निरोग रहने के लिए सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए।

योग करने से न सिर्फ अंदरूनी शक्ति मिलती है, बल्कि मन भी शांत और एकाग्रचित्त रहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से पूरा देश इस दिवस को आज एक जश्न के रूप में मना रहा है और निरोग रहने की कला सीख ले रहा है। उन्होंने कहा कि योग का प्रचलन सदियों से चला आ रहा है और आज पूरा विश्व इसका अनुकरण कर रहा है। वहीं दूसरी ओर झुमरीतिलैया के सीएच जमा दो विद्यालय में आयोजित योग शिविर में विधायक नीरा यादव ने योग किया और उपस्थित जनसमूह से योग कर निरोग रहने की अपील की।

Related Articles