

जमशेदपुर/आदित्यपुर : टाटा स्टील फाऊंडेशन द्वारा संचालित आदित्यपुर सामुदायिक विकास केंद्र की ओर से अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया. योग दिवस का आयोजन आदित्यपुर 2 स्थित सत्येंद्र नारायण उच्च विद्यालय के फुटबॉल मैदान में हुआ. इस अवसर पर सभी लोगों ने बडे़ उत्साह पूर्वक योगाभ्यास किया.योग दिवस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रशिक्षित योग शिक्षक दीपक कुमार, आरती झा और संगीता सिंह ने सभी बच्चों को योगाभ्यास कराया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी रवींद्र नाथ चौबे उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में महर्षि पतंजलि के द्वारा बताये गये योग के आठ चरणों को विस्तार से समझाया.
उन्होंने योग के वर्तमान में उपयोगिता पर प्रकाश भी डाला. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद मालती देवी उपस्थित थी. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आदित्यपुर सामुदायिक विकास केंद्र के एरिया आफिसर नवीन चंद्र दास ने किया.

