Home » JAMSHEDPUR : सोना साफ करने के नाम पर चेन व अंगूठी लेकर फरार हुए ठग

JAMSHEDPUR : सोना साफ करने के नाम पर चेन व अंगूठी लेकर फरार हुए ठग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना अंतर्गत सुपरवाइजर फ्लैट बाराद्वारी में सोना(GOLD)  साफ करने के नाम पर घर में घर में घुसे दो ठगों ने सोने (GOLD) की चेन और अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया है। जेवरात की कीमत 3 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। यह ठग श्याम कुमार श्रीवास्तव के घर पर घुसे थे और घरवालों से कहा कि वह लोग सोने (GOLD) के जेवरात साफ करते हैं। इस पर श्याम कुमार श्रीवास्तव ठगों के चक्कर में आ गए और उन्हें एक सोने (GOLD) की चेन और एक अंगूठी दे दी।

ऐसे ठगी को दिया अंजाम:

दोनों ठगों ने सोने (GOLD) की चेन और अंगूठी साफ करने के नाम पर एक बर्तन में डाली और पानी में कुछ देर डालने के बाद उसे निकाल ली और एक पोटली बनाकर श्याम कुमार श्रीवास्तव को दिया। कहा कि इसको फ्रिज में 10 मिनट के लिए रख दीजिए। श्याम कुमार श्रीवास्तव ने कागज की पोटली 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दी और जब थोड़ी देर बाद निकाली तो देखा उसमें कंकड़ पत्थर था। वह फौरन समझ गए कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। दोनों ठग उनकी सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी सीतारामडेरा थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ ALSO: https://thephotonnews.com/a-report-came-out-that-put-doctors-in-tension-across-the-country-know-what-it-is-2/

इधर घर सिदगोड़ा में घर से दो लाख रुपये का सामान ले उड़े चोर:

सिदगोड़ा थाना अंतर्गत शिव सिंह बगान रोड नम्बर 9 क्वार्टर नम्बर 27 “ए” निवासी अधिवक्ता सुमन कुमार के घर को चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। इस दौरान चोर फ्लैट से करीब दो लाख रुपए के समान ले उड़े है। अधिवक्ता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

सुबह 3 से 5 बजे के बीच की है घटना:

घटना के सम्बंध में अधिवक्ता सुमन कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 3 से 5 बजे की है। चोरों ने सुमन के कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरे में रखा लैपटॉप, ज्वेलरी, नगदी, सिलिंडर, केस से संबंधित फाइल, कपड़े आदि उठा ले गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में शादी की तैयारी चल रही है। साथ ही कंस्ट्रक्शन का भी काम चल रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे किसी मजदूर ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles