81




जमशेदपुर: टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में शनिवार को छुट्टी रहेगी। 24 अप्रैल को किए हुए काम के एवज में यह छुट्टी दी गई है। वही साप्ताहिक अवकाश के दिन रविवार को टाटा मोटर्स में कामकाज होगा। सभी डिपार्टमेंट और जनरल ऑफिस जो खुले रहेंगे। रविवार के कामकाज के बदले छुट्टी बाद में घोषित होगी। इस संबंध में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है।

