Home » दुमका : ट्यूब के सहारे मसानजोर डैम में नहाने गए एक ही परिवार के तीन सदस्य डूबे, पुत्री का शव बरामद

दुमका : ट्यूब के सहारे मसानजोर डैम में नहाने गए एक ही परिवार के तीन सदस्य डूबे, पुत्री का शव बरामद

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : दुमका के मसानजोर डैम में शुक्रवार की दोपहर नहाने गए गए एक ही परिवार के रंजीत पुजहर उसका चार वर्षीय पुत्र अरुण पुजहर और छह वर्षीय पुत्री सिंपी पुजहर डैम में डूब गए। रंजीत अपनी पत्नी निशा पुजहर एवं पुत्र अरुण व पुत्री सिंपी के साथ डैम में नहाने गया था। उसकी पत्नी निशा डैम के किनारे पत्थर पर कपड़ा साफ करने लगी और रंजीत अपने पुत्र और पुत्री के साथ ट्यूब पर बने मचान पर बैठ कर डैम में नहाने चला गया। इसी दौरान ट्यूब असंतुलित हो गया और तीनों गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर मसानजोर पुलिस की मदद से डैम से छह वर्षीया पुत्री सिंपी पुजहर का शव बरामद किया गया है। जबकि शेष दो की तलाश जारी है। रंजीत दोनों हाथ से दिव्यांग था। पति व बच्चों को डूबता देख पत्नी निशा शोर मचाते हुए झाझापाड़ा की ओर भागी और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण और मसानजोर थाना के प्रभारी सुगना मुंडा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इसके उपरांत गोताखोरों और जाल की मदद से बेटी का शव निकाला गया जबकि पिता और पुत्र की तलाश जारी है।

Related Articles