

दरभंगा : भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड(आईआरसीटीसी) के द्वारा पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत हुई है। इसके तहत दरभंगा से दक्षिण भारत यात्रा की शुरुआत जुलाई में होगी।

दरभंगा से भारत गौरव ट्रेन चलेगी। भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33फीसदी रियायत प्रदान कर रहा है।

इस मौके पर आईआरसीटीसी के महाप्रबंधक, पटना राजेश कुमार ने कहा कि यह पर्यटक ट्रेन 22 जुलाई को बेतिया से खुलेगी जोकि सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना ,बख्तियारपुर, मोकामा, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल, आद्रा एवं हिजली स्टेशन पर यात्री बोर्डिंग कर सकेंगे।

भारत गौरव ट्रेन तीर्थ स्थलों में जैसे की तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम आदि का दर्शन कराते हुए दिनांक 1 अगस्त को वापस लौटेगी यह यात्रा 10 रात और 11 दिन की होगी। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में पहली बार यात्री तीन श्रेणियों में यात्रा कर सकेंगे।
श्रेणी के हिसाब से जैसे कि स्लीपर क्लास 19620 रुपये प्रति व्यक्ति और एसी क्लास में 32075 रूपये प्रति व्यक्ति दर निर्धारित किया गया है।
एसी और नन एसी होटल में यात्री विश्राम, सुबह, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, सुबह- शाम में चाय के साथ ही प्रत्येक दिन 2 बोतल पानी, घूमने के लिए नन एसी बस, कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध होंगे।
