

राउरकेला : चैम्बर ऑफ कॉमर्स राउरकेला सभागार में शनिवार को चैम्बर के भूतपूर्व उपाध्यक्ष व एजेंसी एवं डिस्ट्रीब्यूशन ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य स्व: श्याम सुन्दर सोमानी के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पिछले15 जून को उनका स्वर्गवास हो गया था.श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चैम्बर के अध्यक्ष सुनील कयाल के नेतृत्व में हुआ.

इस अवसर पर चैम्बर के अध्यक्ष सुनील कयाल ने कहा कि स्व: श्याम सुन्दर सोमानी का निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ा क्षति है। उन्होंने बताया कि उनका निधन चैंबर सहित पूरे राउरकेला के लिए अपूरणीय क्षति है।

इस अवसर पर उन्होंने उनके साथ बीते हुए पलों और अनुवभों को साझा किया। इस सभा में श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से निवर्तमान अध्यक्ष शुभ पटनायक, पूर्व अध्यक्ष बीएन पटनायक, पीसी नायक, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, वित्त सचिव संतोष अग्रवाल, एडमिन एवं पीआर शुभम कपूर, आईटी सचिव प्रमोद कुमार नतुल्य, विजय प्रधान ( सचिव केमिकल ,रिजाइन एंड एलाइड इंडस्ट्रीज), पवन बागरिया ( सचिव आयरन स्टील एंड कोल), दिनदयाल अग्रवाल ( सचिव एजेंसी एंड डिस्ट्रीब्यूशन), नितिन खेतान ( सचिव टेक्सटाइल्स), जसविंदर सिंह ( सचिव ट्रांसपोर्ट ), तरुण अग्रवाल ( सचिव ऑटोमोबाइल्स, साइकिल एंड स्टेशनरी), कार्यकारिणी सदस्य नेमु जैन, गुरिंदर सिंह,मिलन मोदी, खिरोद साहू , सदस्य राकेश सिंह, श्रवन पारीक आदि कई लोग उपस्थित थे

