Home » भगवान जगन्नाथ के भव्य रथ यात्रा के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा का हुआ आयोजन

भगवान जगन्नाथ के भव्य रथ यात्रा के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा का हुआ आयोजन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राउरकेला : भगवान जगन्नाथ के भव्य रथ यात्रा के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर के प्लांट साइड रोड स्थित मौसी माँ मंदिर परिसर में हेरा पंचमी को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा का आयोजन सुनाकर नायक एवं उनकी पत्नी मंजूषा नायक के सौजन्य से हुआ।

दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक भक्तों के बीच लगातार प्रसाद वितरण होता रहा। इस अवसर पर एक हजार से ज्यादा लोगों ने भंडारा में शामिल होकर भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्लांट साइट महताब रोड, पावर हाउस रोड, बिरसा डहर रोड, माल गोदाम मेन रोड, से काफी संख्या में भक्तों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया।

इससे पहले भगवान का रथ हनुमान वाटिका से रथ प्लांट साइट मौसी माँ मंदिर आया था। इस अवसर पर मंदिर के पदाधिकारियों जिसमें वीर किशोर नायक, विष्णु दास, गगन परीडा, अमित नायक, प्रदीप रावत का सक्रिय योगदान रहा। इसी प्रकार पूरे राउरकेला शहर के कई मौसी माँ मंदिरों में भगवान जगन्नाथ का प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles