

जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर कपड़ा दुकानदार से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इसके विराेध में रविवार काे दिंदली बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं।मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने आरोपी शाहबाज सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दुकानदारों का आरोप है कि ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले कादिम नाम के व्यक्ति के बेटे ने कपड़ा दुकानदारों में दहशत बनाने और हफ्ता वसूलने के लिए धमकी दी है।

यह लोग इलाके में दहशत पैदा कर ब्राउन शुगर के कारोबार का वर्चस्व कायम करना चाहते हैं। यह लोग लंबे समय से नशे का कारोबार चलता रहे हैं। विदित हाे कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली बाजार में 400 दुकानें हैं। जहां बीती रात आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के रहने वाले कादिम का बेटा बाजार के प्रेम कुमार के कपड़ा दुकान में पहुंचा।

दुकानदार का आरोप है कि अपने चार दोस्तों के युवक ने रंगदारी मांगी। दुकानदार को इन लोगों ने धमकाया। दुकानदार से रंगदारी देने को कहा। जब दुकानदार ने रंगदारी देने से मना किया तो थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दुकानदारों ने घटना के विरोध में रविवार सुबह अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया। इसके बाद दुकानदारों ने थाने का घेराव कर अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की।

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बाजार का निरीक्षण किया। दुकानदारों काे आश्वस्त किया कि काेई भी दोषी बचेगा नहीं। दुकानदार निर्भिक हाेकर अपनी दुकानें खोलें। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
क्या कहते हैं दुकानदार :
दुकानदार प्रेम कुमार ने बताया कि बीती रात कादिम खान का पुत्र वस्त्रालय में पांच लड़कों के साथ भुजाली और पिस्तौल लेकर पहुंचा और दुकानदारों से रंगदारी की मांग की। हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके विरोध में दिंदली बाजार के दुकानदार रविवार को दुकान बंद कर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार से सुरक्षा की मांग की। वहीं थाना प्रभारी ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि वे निर्भिक हाेकर अपनी दुकान चलाएं। पुलिस सभी काे सुरक्षा प्रदान करेगी।
काैन है कादिम खान :
कादिम खान पर दिंदली बाजार में चोरी और छिनतई करने के आरोप लगते रहे हैं। धीरे धीरे वह इलाके में चर्चित हो गया। उसके तीन भाई, पत्नी, एक बेटा विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। जबकि छाेटा बेटा बाहर था। आरोप है कि वह दुकानदाराें काे धमका रहा था
