

चाईबासा : किरीबुरु थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने वाले आरोपी शहबाज आलम उर्फ शहबाज मंसूरी को रविवार को जमशेदपुर से नाबालिग के साथ गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों अनुसार किरीबुरु एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा के नेतृत्व में किरीबुरु पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों को पुलिस जमशेदपुर से किरीबुरु लाई है. हालांकि दोनों की गिरफ्तारी के बाबत अभी पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. बाता दें कि प्रोस्पेक्टिंग निवासी 17 वर्षीय नाबालिग युवती को शहबाज आलम उर्फ शहबाज मंसूरी ने 23 जून की शाम को भगाकर ले गया था. युवती के पिता ने इस संबंध में किरीबुरू थाना में शनिवार को शिकायत दर्ज कराया था.

इसमें उसने शहबाज पर दो लाख रुपये की फिरौती मांगने का भी आरोप लगाया था. किरीबुरू पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

