Home » ओडिशा में बड़ा सड़क हादसा, दो बसों के बीच सीधी टक्कर में 10 लोगों की मौत

ओडिशा में बड़ा सड़क हादसा, दो बसों के बीच सीधी टक्कर में 10 लोगों की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर: ओडिशा के गंजम जिले में दो बसों के बीच हुई सीधी टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। गंजम ज़िले की डीएम दिब्या ज्योति परिदा के मुताबिक दो बसों के बीच टक्कर से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि रविवार (25 जून) रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने जानकारी दी है कि गंजम जिले में हुए इस हादसे में  घायल हुए लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज, बरहामपुर में भर्ती कराया गया है।

मामले की जांच जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब एक बजे हुई जब बेरहामपुर से लौट रही एक निजी बस रायगड़ा जिले के गुडारी से उल्टी दिशा से आ रही ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) की बस से टकरा गई।

ODISHA ACCIDENT

10 लोगों की मौत 8 घायल, डीएम का बयान:

गंजम ज़िले की डीएम दिब्या ज्योति परिदा के मुताबिक दो बसों के बीच टक्कर से यह हादसा हुआ है।  हादसा इतना खतरनाक था 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। उन्होने कहा कि हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।

READ ALSO : यात्री शेड में घुसा टैंकर दो की मौत कई घायल, कई के मलबे में दबे होने की सूचना

दुर्घटना के वास्तविक कारणों का लगाया जा रहा है पता: एसपी

बरहामपुर के एसपी सरवना विवेक एम ने कहा कि घायलों को डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह आमने-सामने की टक्कर है। हम ज़्यादा जानकारी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अग्निशमन सेवा टीमों और स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया है।

Related Articles