Home » Kolhan University: यूजी 5वें सेमेस्टर के छात्रों ने 6 घंटे किया विरोध प्रदर्श, जानिए विश्वविद्यालय प्रशासन से क्यों नाराज हैं छात्र

Kolhan University: यूजी 5वें सेमेस्टर के छात्रों ने 6 घंटे किया विरोध प्रदर्श, जानिए विश्वविद्यालय प्रशासन से क्यों नाराज हैं छात्र

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयाेजित हाेने वाली विभिन्न परीक्षाओं में देरी की वजह से विवि प्रशासन के खिलाफ छात्राओं काे गुस्सा फूट पड़ा है। इसका नजारा मंगलवार काे देखने काे मिला जहां स्नातक सेमेस्टर-5 के सैकड़ाें विद्यार्थी कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंच कर मुख्य गेट को जाम कर दिया। इसके बाद केयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। यह हाई वोल्टेज ड्रामा दिनभर चलता रहा। नाराज विद्यार्थी कभी सड़क पर आ जाते तो कभी समाहरणालय पहुंच जाते थे। इसमें केयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल थे। जाे 60 से 70 किलाेमीटर की दूरी तय कर चाईबासा स्थित विवि मुख्यालय पहुंचे थे। इस दाैरान विवि के अलग अलग पदाधिकारी छात्राें से मिलने आते रहे लेकिन छात्र प्रमाेट करने की मांग पर अड़े है। छात्राें का कहना है कि नियमत: यह उनका छठवां व आखिरी सेमेेस्टर हाेना चाहिए लेकिन विवि अभी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा भी नहीं करा पाया है। छात्राें के उग्र हाेते विराेध काे देखते हुए प्रभारी कुलपति काे सामने आना पड़ा और उन्हाेंने कहा कि छात्र पढ़ाई पर फाेकस करें विश्वविद्यालय हर संभव मदद के लिए तैयार है।

कोल्हान विश्वविद्यालय के सामने प्रदर्शन करते छात्र

इससे पहले भी छात्र कर चुके हैं प्रदर्शन:
विदित हाे कि एक सप्ताह पूर्व स्नातक सेमेस्टर-5 सत्र 2020-23 के छात्रों ने सत्र विलंब होने का हवाला देकर परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों को प्रोमोट करने करते हुए ससमय सत्र को पूरा कर डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान करने की मांग की थी। लेकिन केयू प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। छात्रों का भविष्य अधर में लटकते देख विद्यार्थी काफी परेशान व आक्रोश नजर आए। छात्रों के अनुसार स्नातक सेमेस्टर-5 सत्र 2020-23 का सत्र पूरा होने में 1 साल लग जाएगा। जबकि 2023 में 6 माह बीत गया है। इसके बावजूद 5 वीं सेमेस्टर का परीक्षा नहीं लिया गया है। जबकि 6 सेमेस्टर में नामांकन और परीक्षा अभी पूरा बाकी है।

क्याें नाराज हैं छात्र:
विदित हाे कि विवि ने यूजी सेमेस्टर 4 का परीक्षा मार्च में लिया था और रिजल्ट मई में जारी किया था। सीबीसीएस के तहत दाे सेमेस्टर के परीक्षाओं के बीच कम से कम पांच माह का अंतर हाेना चाहिए। लेकि यहां विवि करीब ढाई महीने के अंतराल पर पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा आयाेजित कर रहा है। यह परीक्षा 11 जुलाई से शुरू हाे रही है। छात्र इसी का विराेध कर रहे हैं।

Related Articles