Home » दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत पर कपल और आंटियों के बीच हुई बहस, वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत पर कपल और आंटियों के बीच हुई बहस, वीडियो वायरल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में इन दिनों विवादों के खूब वीडियों वायरल हो रहे हैं। कभी कोई लड़की मेट्रो के शीशे के सामने सजती संवरती दिखाई देती है तो कभी कोई युवा मेट्रो में गाना गाता नजर आता है। तो कभी यात्रियों के बीच आपसी लड़ाइयां वायरल हो रहे है। हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें कपल अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो दिल्ली मेट्रो का इन दिनों वायरल हो रहा है।

जिसमें दो महिलाओं और कपल के बीच में लड़ाई होती दिख रही है। महिलाएं कपल को टोकते हुए कहती हैं कि “तुम लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए” जिसके बाद लड़का भड़क जाता है और और बहस करने लगता है लड़के साथ जो लड़की है वह भी दोनों आंटियों से पूछती है “आप बताओ हम लोग क्या कर रहे थे।” इसके जवाब में दोनों महिलाएं कह रही हैं, “तुम लोगों को शर्म होनी चाहिए, ऐसा नहीं करना चाहिए।” इस पर लड़का कहता है कि हम शर्म क्यों करेंगे, हम कर ही क्या रहे थे? आप अपने काम से काम रखो।

आंटी ने लड़के से कहा- ‘तुम तो हो ही बदतमीज’

एक आंटी ने लड़के से कहा, “और भी लोग खड़े हैं, तरीके से खड़े रहो।” इस पर लड़का पूछता है – “ये बताओ कि हम कर क्या कर रहे हैं?” आंटी कहती हैं- “वो तुमको पता होगा लेकिन तुम लोग बड़े बदतमीज हो।

लड़के ने कहा काम से काम रखो ज्यादा जिओगी:

वीडियो में लड़का यह भी कहा रहा है कि अपने काम से काम रखो, काफी जिओगे। हम कहीं कुछ भी करें, आप कौन हो? इस पर महिलाएं करती हैं कि तुम हमारा क्या कर लोगे हत्या कर दोगे तो कर लेना। लेकिन जैसे दूसरे लोग यहां खड़े हैं वैसे ही तुम लोगों को भी रहना चाहिए।

READ ALSO : दिल्ली की टीम कर रही थी जांच तब ऐसा क्या हुआ कि डॉक्टर व नर्स की नजरें झुक गईं

वायरल वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं:

वही वायरल वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं यहां कुछ लोग महिलाओं का पक्ष ले रहे हैं वहीं कुछ कपल का। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि आंटी पुलिस बुला लेगी यह तो सुना था लेकिन दिल्ली मेट्रो में आंटी को कपल के खड़े होने पर भी आपत्ति है। वहीं एक दूसरे @ayushaap1 यूजर ने लिखा, “आज कल की नई जनरेशन विरोध बर्दाश्त नहीं कर सकती। बदतमीजी में तो नई जनरेशन का कोई जोड़ नहीं है। किसी से भी लड़ सकते हैं। उम्र का लिहाज नहीं करते।”

Related Articles