भुरकुंडा (रामगढ़) : अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस महानिदेशक हजारीबाग में रामगढ़ एसपी सहित हजारीबाग रेंज के अन्य पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर बैठक समाप्त होते ही रविवार की शाम लगभग पौने सात से बेखौफ अपराधियों ने जिले में फिर से अपने दुस्साहस का परिचय दिया है।
तीन अपराधियों ने बासल ओपी क्षेत्र अंतर्गत होटल संचालक राजेंद्र प्रसाद उर्फ रोशन की गोली मारकर हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। घटना के वक्त गेगदा स्थित माही होटल संचालक रोशन अपनी दुकान के बाहर किसी से बात कर रहा था। इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधी वहां रुके और पहले उतरते ही उसके सीने पर गोली चलाई, इसके बाद रोशन बदहवाश जंगल की ओर भागने लगा।
जहां अपराधियों ने सिर पर सटाकर उसे तीन गोलियां मार दी और वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही बासल ओपी प्रभारी अमर शुक्ला घटना स्थल पर पहुंचे और होटल संचालक को लेकर सीधे सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। पुलिस लगातार संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि समाचार भेजे जाने तक पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई थी।
मृतक राजेंद्र प्रसाद उर्फ रोशन, बासल ओपी क्षेत्र के रसदा गांव का रहने वाला है। घटना के बाद से स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल है तो उसके गांव में खासा रोष देखा जा रहा है। उसके स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।