Home » पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, अन्य आतंकवादियों की खोजबीन जारी

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, अन्य आतंकवादियों की खोजबीन जारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क, नई दिल्ली : जम्मू एंड कश्मीर एक बार फिर से गोलियों के तड़तडाहट से गूंज उठा। भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ बीते रविवार रात को जम्मू कश्मीर के पुलवामा के परिगाम गांव में हुई।

इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। कुछ आतंकवादियों के छिपे जाने की भी सूचना मिली है। सेना के द्वारा आतंकवादियों की छानबीन लगातार की जा रही है। हालांकि इस सबंध में अभी तक सेना की ओर से घटना की पुष्टि नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि पुलवामा के परिगाम गांव में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। तभी आतंकवादियों ने हथियारों से लैस फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें दो आतंकवादी मौके पर ही ढेर हो गए।

READ ALSO : पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार

राजौरी जिले में भी हो चुकी है मुठभेड़

इससे पहले 5 अगस्त को राजौरी जिले में इसी तरह की घटना घटी थी। जिसमें सुरक्षा बलों और आतंकदियो के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया था ।

मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में जिस तरह से सेना द्वारा आतांकवाद को खात्मा के लिए आतंकवादियों को चुन-चुन कर मार रही है, ऐसे में आतंकवादी बौखला गए है। वे बदला लेने के लिए हमला के योजना बना रहे है।

जम्मू कश्मीर जोन के पूर्व पुलिस के अधिकारी ने ट्यूटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि पुलवामा में मुठभेड़ शुरू हो गई है। 5 अगस्त को राजौरी में सेना के जवानों को मिले इनपुट के आधार पर सेना के राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन से एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेवा के तीन जवान शहीद हो गए थे।

Related Articles