खेल डेस्क : वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां तेज हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा होगा? ये सवाल सभी के जेहन में है। बीसीसीआई ने अभी तक वनडे विश्व कप टीम का ऐलान नहीं किया है। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया का स्क्वाड चुना है। उन्होंने 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है, जिसमें गांगुली ने संजू सैमसन, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा है।
सौरव गांगुली की टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। जबकि नंबर 3 पॉजिशन के लिए ईशान किशन का चयन किया है। वहीं, विराट कोहली नंबर 4 बल्लेबाज होंगे। दादा ने अपनी टीम में नंबर 5 के लिए श्रेयस अय्यर पर दाव खेला है जबकि छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को अपनी पसंद बताया है। इसके अलावा सौरव गांगुली की टीम में सूर्यकुमार यादव भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
टीम में ऑलराउंडर कौन-कौन?
सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को अपनी पसंद बताया है। गांगुली ने स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव पर भरोसा जताया है।
वनडे विश्व कप 2023 के लिए सौरव गांगुली का स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
READ ALSO : चढ़ा वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 का बुखार, टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही एप और वेबसाइट क्रैश
वनडे विश्व कप 2023 कब शुरू होगा?
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया विश्व कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होगा।