नई दिल्ली : रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर से बेहतर से सुविधा देने के लिए लगातार काम कर रही है। इसको लेकर अलग-अलग जगहों पर मेंटनेंस कार्य भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी वाराणसी जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण एक से 19 सितंबर तक प्री-बीएनआई कार्य किया जाना है। वहीं, 20 सिंतबर से पांच अक्टूबर तक बीएनआई कार्य और छह अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक एनआई कार्य किया जाना है। इसके कारण भोजपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, वहीं कई ट्रेनों दूसरे रूट से चलेंगी।
READ ALSO : I.N.D.I.A की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले आप ने रखी ये मांग
रद्द की गई ट्रेनें
1. गाड़ी सं. 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस- 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितंबर और पांच तथा 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी सं. 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस – 01, 08, 15, 22, 29 सितंबर एवं छह तथा 13 अक्टूबर को रद़्द रहेगी।
3. गाड़ी सं. 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस-15, 22, 29 सितंबर और छह तथा 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी।