नई दिल्ली : लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत सरकार 75 लाख उज्जवला LPG कनेक्शन मुफ़्त बांटेगी। आखिरकार अब केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 से 2025-2026 तक यानि तीन वर्षो में 75 लाख कनेक्शन सरकार मुहैया करवाएगी। सरकार की इस योजना के अंतर्गत ये 75 लाख महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन देगी। वहीं सरकार इस विस्तार पर खर्च के बारे में हमसे साझा करते कहती हैं कि 1.4 किलो सिंगल बॉटल कनेक्शन 2200 रुपए में, 5 किलो डबल बॉटल कनेक्शन 2200 रुपए में 5 किलो सिंगल बॉटल कनेक्शन 1300 रुपए तक का खर्च आएगा।
पहली रिफिल और गैस चूल्हा मिलेगा मुफ्त
उज्ज्वला के दूसरे चरण के मौजूदा तरीकों के अनुसार, उज्ज्वला लाभार्थियों को पहली रिफिल और स्टोव भी मुफ्त दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है जिसका उद्देश्य गरीब और वंछित महिलाओं के जीवन को सुधारना है और स्वस्थ और सुरक्षित जीवन स्वरूप में उनकी मदद करना है।
क्यों है सब्सिडी का प्रावधान
PMUY में सब्सिडी का प्रावधान इसलिए है ताकि गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन से स्वच्छ ईधन तक पहुंच मिलेगी, जिससे लकड़ी, कोयला और गोबर जैसे पारंपरिक ईधन का बचाव होगा साथ ही इससे होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी। इस तरह के ईधन के प्रयोग करने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं जैसे, दमा, ह्रदयरोग और बुढ़ापे के दर्द इत्यादि।
क्या है 200 रुपये की सब्सिडी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपए की छूट मिलेगी (सब्सिडी)। इस सब्सिडी से हम एक साथ कई समस्याओं से बचाव कर सकते हैं। एलपीजी, एक स्वस्थ ईधन के उपयोग से हम स्वस्थ संबंधित समस्याएं दूर कर सकते हैं साथ ही महिलाएं और उनके परिवार की सेहत भी अच्छी रहेगी।
महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, उज्ज्वला योजना महिला सशक्तिकरण को लेकर फिक्रमंद सरकार को अस्वस्थ करती है। देखा जाए तो सरकार साल 2014 से महिला सशक्तिकरण की बातें कर रही है उसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी बात रखी और कहा की उज्जवला स्कीम से महिलाओं को फायदा मिल रहा है। सरकार ने यह भी कहा कि 75 लाख महिलाओं को फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिया जाएगा, वही आंकड़ों की माने तो अब तक 9.6 करोड़ महिलाएं लाभार्थी हैं। महिलाओं के लिए खुशी की बात यह है कि जिन महिलाओं के नए राशन कार्ड बनेंगे, उन्हें मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेगा।
कौन कौन उठा सकते हैं स्कीम के लाभ
आवेदक केवल महिला होनी चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष की या उससे अधिक होनी चाहिए। आवेदक महिला के घर में किसी भी अन्य गैस कनेक्शन की पूर्व उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। उसे निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी भी वर्ग के अंतर्गत पूर्णयोग्य होना चाहिए: एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप में रहने वाली महिला, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टीआईएन) या 14-पॉइंट डिक्लेरेशन के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होना चाहिए।
आवेदन करने हेतु आवश्यक प्रपत्र
आवेदन के लिए आपको कुछ कागजों की जरूरत पड़ेगी, जैसे आयु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड की फोटोकॉपी, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
READ ALSO : क्या करें अगर घर में मौजूद हों कटे-फटे नोट, जान लें नोट बदलने के क्या हैं नियम?
कैसे करें आवेदन
आपको बता दें कि, “उज्जवला योजना” का लाभ पाने के लिए, पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाना होगा। जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे, तो सबसे पहले होम पेज दिखाई देगा।
वहां, आपको “डाउनलोड फॉर्म” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। आपको फॉर्म को डाउनलोड कर लेना चाहिए।
इस फॉर्म में, आपको जिन जानकारियों की आवश्यकता होगी, वो सभी भर देनी चाहिए, और इसके बाद आपको अपने पास के LPG केंद्र में फॉर्म जमा करना होगा। इसके साथ ही, आपको सभी आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे। डॉक्यूमेंट्स की सत्यापन होने के बाद, आपको सरकार द्वारा प्रदान किए गए LPG गैस कनेक्शन का लाभ मिलेगा।