जमशेदपुर : बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल में गुरुवार को एक महिला की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन काफी आक्रोशित थे। बढ़ते हंगामा को देखते हुए मौके पर बारीडीह पुलिस पहुंची।
बारीडीह मर्सी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत पर हंगामा
इस दौरान परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल, बारीडीह निवासी श्वेता देवी गर्भवती थी। उन्हें सात सितंबर को भर्ती कराया गया था। इस दौरान ऑपरेशन से एक बच्ची का जन्म हुआ। इसके बाद महिला की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था।
हालांकि, इस दौरान महिला की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही थी। वह बातचीत भी कर रही थी। इसी बीच गुरुवार की शाम उसकी तबीयत अचानक से बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा और उनके द्वारा जमकर हंगामा किया था। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है।
उसकी जांच कराई जाए और दोषी चिकित्सकों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो। ताकि दूसरे मरीज को जान नहीं गंवाना पड़े। वहीं, बच्ची स्वस्थ है। इधर, मर्सी अस्पताल की हेड सिस्टर जस्सी का कहना कि महिला का हीमोग्लोबिन काफी कम था। फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है, ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सकें। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
READ ALSO : नदी में नहाने गये के एमपीएम के दो दोस्तों की डूबने से मौत