नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के लिए आज शुक्रवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों में लिए वोट डाले जा रहे हैं। डूसू चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
DUSU चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। इस चुनाव के लिए 52 कॉलेजों और डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स वोट देंगे।
जबकि शनिवार को होने वाली मतगणना में साफ हो जाएगा की डूसू का ताज किसके सिर सजेगा। डीयूएसयू के 2019 में हुए चुनाव में एबीवीपी ने चार में से तीन सीटें जीतीं थीं।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र चुनाव के पिछले 10 साल के आंकड़े देखें तो एबीवीपी 7 बार तो वहीं एनएसयूआई ने 3 बार जीत दर्ज की। विदित हो कि यह चुनाव चार साल बाद हो रहा है। इससे पहले 2019 मे चुनाव हुआ था।
चुनाव की मतगणना शनिवार को:
इस चुनाव में वोटों की गिनती 23 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। करीब 12 बजे से इस चुनाव के रिजल्ट की स्थिति साफ होने लगेगी। नार्थ कैंपस के बॉटनी डिपार्टमेंट के सामने कॉन्फ्रेंस सेंटर में मतगणना केंद्र बनाया गया है।
जानिए ABVP के उम्मीदवारों के बारे में:
एबीवीपी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में तुषार डेढ़ा को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सुशांत धनखड़ को उपाध्यक्ष, अपराजिता को सचिव पद के लिए और सचिन बैसला को ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
READ ALSO : पाकिस्तान में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल
DUSU चुनाव में AISA के उम्मीदवार:
ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) की ओर से अध्यक्ष पद के लिए आयशा अहमद खान, उपाध्यक्ष पद के लिए अनुष्का चौधरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए आदित्य प्रताप सिंह के उम्मीदवार बनाया है।