नई दिल्ली: कपिल देव को भारत के महान क्रिकेटरों में गिना जाता है। उनकी कप्तानी में भारत ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था। अब उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और उनका हाल जाना है।
दरअसल, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सोमवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कपिल देव के मुंह पर पट्टी बांधकर और हाथ पीछे रखकर कोई उन्हें ले जा रहा है। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि कपिल देव को किडनैप किया जा रहा है। गौतम ने कैप्शन में लिखा है कि क्या किसी और को ये वीडियो मिली है? उम्मीद है ये असली कपिल देव नहीं होंगे और कपिल पाजी बिल्कुल ठीक हैं। गौतम गंभीर के इस ट्वीट के बाद वीडियो वायरल हुआ और कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि, सच्चाई ये है कि ये वीडियो किसी विज्ञापन की शूटिंग का लगता है। फैंस ने भी सोशल मीडिया पर यही लिखा कि ये एक ऐड की शूटिंग है और कपिल देव को कुछ नहीं हुआ है।
Anyone else received this clip, too? Hope it’s not actually @therealkapildev 🤞and that Kapil Paaji is fine! pic.twitter.com/KsIV33Dbmp
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 25, 2023
कपिल देव के अपहरण वाले दावे का सच
असल में कपिल देव का जो वीडियो सामने आया है, वो असली नहीं है। मतलब, कपिल देव का अपहरण नहीं किया गया है। ये एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का दृश्य है। आजकल ब्रांड्स की मार्केटिंग टीम इस तरह की आइडियाज लेकर आती रहती हैं। क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी एक इंस्टाग्राम इंटरव्यू के दौरान खुद के किडनैप होने का ड्रामा किया था, इसके बाद उन्होंने माफ़ी भी माँगी थी। इसी तरह कपिल देव का ये वीडियो भी प्रैंक ही है।
READ ALSO : Asian Games 2023: घुड़सवारी में भारत को मिला स्वर्ण पदक, कुल पदकों की संख्या 14 हुई
गौरतलब हो कि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है, प्रशंसकों ने टिप्पणी की है कि यह एक विज्ञापन हो सकता है जिसे कुछ प्रचार के लिए शूट किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने ऐसे विज्ञापनों के लिए विज्ञापन देने वालों की भी लताड़ा है।

