

जामताड़ा : देश में साइबर ठगी के लिए मशहूर झारखंड का जामताड़ा जिला, इन दिनों महंगे ड्रग्स का सेंटर बन गया है। साइबर ठग महंगे नशे के आदि हो गये है। वे ब्राउन शुगर हिमाचल व पंजाब व पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से मंगा रहे हैं। इसका खुलासा 27 सितंबर को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में सलामत अंसारी के 10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाने के साथ हुआ है।

कोकिन की भी लग गयी है लत
पुलिस के अनुसार जामताड़ा के साइबर ठग महंगे नशे के शिकार हो रहे हैं। ठगी के पैसे ब्राउन शुगर खरीदने का काम करते हैं। इसके साथ हेरोइन और कोकीन जैसे महंगे नशे भी करते हैं। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि युवा साइबर ठगी से पैसे कमाकर, उस पैसे से महंगे नशे कर रहे थे। इसके लिए मोटी रकम भी अदा कर रहे थे। ड्रग्स बंगाल के रास्ते जामताड़ा लायी जा रही है।

करमाटांड़ बना नशे के कारोबार का केंद्र
जानकारी के अनुसार जामताड़ा का करमाटांड़ में इन दिनों बड़े पैमाने पर कोकिन, ब्राउन शुगर, हिरोइन समेत अन्य नशीले पदार्थों का धंधा किया हो रहा है। भिठरा व आसपास के क्षेत्र में नशे के धंधे का सलाउद्दीन अंसारी ने विस्तार किया है। इससे सलाउद्दीन महीने के लाखों रुपये कमा रहे है।

महिला तस्करों का लिया जा रहा सहारा
सूत्रों के अनुसार कि इसमें कई महिलाओं को भी ड्रग पैडलर के रूप में शामिल किया गया है। जो कि हिमाचल, पंजाब व बंगाल के सिलीगुड़ी से ब्राउन शुगर समेत अन्य महंगे ड्रग्स को सप्लाई करती है। आरपीएफ से जुड़े सूत्रों के अनुसार ड्रग्स सप्लाई में महिला तस्कर का इस्तेमाल ज्यादातर हो रहा है, क्योंकि महिलाओं की पकड़ाने की संभावना कम होती है।
सरगना को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी
करमाटांड़ पुलिस ने एक पैडलर को पकड़ा है। उससे मिली जानकारी के अनुसार भिठरा के सरगना सलाउद्दीन अंसारी की तलाश की जा रही है। अनुमान के अनुसार के ब्राउन शुगर एक लाख रुपये प्रति किलो बिक रहा है। अभी आरोपी फरार है। पूरे मामले जांच की जा रहे है, जिससे इस कारोबार को जड़ से समाप्त किया जा सके।
अनिमेष नैथानी, एसपी, जामताड़ा
