Home » जमशेदपुर : निजी स्कूलों में दाखिले के लिए अक्टूबर में सबसे अधिक स्कूलाें में भरा जाएगा आवेदन फार्म

जमशेदपुर : निजी स्कूलों में दाखिले के लिए अक्टूबर में सबसे अधिक स्कूलाें में भरा जाएगा आवेदन फार्म

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

 

 

 

जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूलाें के इंट्री कक्षा में सत्र 2024-25 के लिए हाेने वाले दाखिले की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है। इस क्रम में स्कूलाें द्वारा अावेदन फार्म भरने की तिथि घाेषित कर दी गयी है। जिसके तहत सबसे अधिक स्कूलाें में अक्टूबर माह में फार्म भरे जाएंगे। स्कूलाें में आवेदन फाॅर्म ऑनलाईन के साथ ही ऑफलाईन भरा जाएगा। ऐसे में अब अभिभावकाें के पास बहुत समय नहीं है। अभिभावक स्कूलाें की वेबसाइट पर जाकर इससे संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज अभी से बनवा लें। क्याेंकि फार्म भरते वक्त इसकी जरूरत हाेगी। जिन दस्तावेजाें की जरूरत हैं उसमें जन्म प्रमाणपत्र व आधार सबसे जरूरी है। इस बार शहर के निजी स्कूलाें के 8 हजार सीटाें के लिए 60 हजार से अधिक आवेदन फार्म भरे जाने का अनुमान है।

 

ऐंसे चलेगी आवेदन की प्रक्रिया: 

 

आवेदन की प्रक्रिया की बात करें ताे यह सितंबर से शुरू हाे चुकी है जाे नवंबर तक चलेगी। वहीं दिसंबर में अावेदन पत्राें की स्क्रूटनी हाेगी। जबकि 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी के बीच स्कूल लाॅटरी के जिए स्कूल बच्चाें का नाम चयनित करेंगे। इसकी सूची 20 जनवरी 2024 काे जारी करेंगे। जिसके आधार पर स्कूलाें में दाखिला लिया जाएगा।

 

विभिन्न स्कूलों के लिए प्रवेश मानदंड:

 

अक्टूबर में इन स्कूलाें में भरा जाएगा फार्म: 

दयानंद पब्लिक स्कूल: नर्सरी: 17 से 19 अक्टूबर तक ऑफ़लाइन जबकि 17 अक्टूबर से 17 नवंबर तक ऑनलाइन

जमशेदपुर पब्लिक स्कूल: नर्सरी, 4 से 18 अक्टूबर तक है।

डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल: नर्सरी, 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक

गुलमोहर हाई स्कूल: नर्सरी, 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक

सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल: नर्सरी, 3 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक ऑफलाइन, जबकि 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ऑनलाइन

शिक्षा निकेतन, टेल्को: नर्सरी, ऑनलाइन फॉर्म 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक

तारापोर स्कूल एग्रिको: नर्सरी व एलकेजी, ऑनलाइन फॉर्म 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल: नर्सरी, 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक

केरल पब्लिक स्कूल कदमा: नर्सरी, 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक

शीन इंटरनेशनल स्कूल: नर्सरी, 3 अक्टूबर से भरा जाएगा

केरल पब्लिक स्कूल मानगो: नर्सरी, 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच।

ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल: नर्सरी,18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे।

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को: नर्सरी 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक

बाल्डविन फार्म एरिया कदमा: नर्सरी, 15 अक्टूबर से भरा जाएगा

जुस्को स्कूल कदमा व साउथ पार्क: नर्सरी, 9 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक ऑफलाइन जबकि 9 से 31 अक्टूबर ऑनलाइन

लिटिल फ्लावर स्कूल: नर्सरी, 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक

Related Articles