Chaibasa (Jharkhand): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी सालमी कांडुलना (35 वर्षीय) की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे सालमी कांडुलना की मौत हो गई। मृतका के आरोपी पति पृथ्वी कांडुलना ने पुलिस को बताया कि उसने मंगलवार की रात अपनी पत्नी को डोमलाई गांव के सुकरा तोपनो के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। उसके बाद उसने अपनी पत्नी को थप्पड़ मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी पृथ्वी कांडुलना को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर सुकरा तोपनो ने कहा कि वह सालमी को अपनी बहन मानता था और पत्नी को ढूंढते हुए पुरनापानी गांव आया था।
आरोपी को सख्त सजा के मांग
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि अवैध संबंध के शक में हत्या करना एक गंभीर अपराध है और आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Also Read: http://दिल्ली एयरपोर्ट और कई शहरों के हवाई अड्डों पर बम धमकी से मचा हड़कंप, जांच में निकला….

