Home » Tatanagar Station Accident : OHE की चपेट में आकर झुलसे किशोर की मौत

Tatanagar Station Accident : OHE की चपेट में आकर झुलसे किशोर की मौत

चाईबासा रिमांड होम से हुआ था फरार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर ओवरहेड वायर (OHE) की चपेट में आकर झुलसे 17 वर्षीय किशोर की इलाज के क्रम में मौत हो गई। किशोर की मां ने बताया कि उनका बेटा चाईबासा रिमांड होम से भागकर टाटानगर स्टेशन आया था, जहां चोरी की आशंका जताते हुए कुछ लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया। उनसे बचने के लिए वह मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और OHE की चपेट में आ गया था। सोमवार की रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मंगलवार को आज पुलिस ने किशोर का पोस्टमार्टम कराया है।

शंकोसाई का रहने वाला था किशोर

किशोर उलीडीह शंकोसाई का निवासी था और मारपीट के एक मामले में चाईबासा रिमांड होम में बंद था। 1 अप्रैल को वह रिमांड होम से भाग गया था और टाटानगर स्टेशन पर आया था।

मौत के बाद परिजनों का बयान

मृतक की मां ने बताया कि कुछ लोग उनके बेटे को चोरी के शक में खदेड़ रहे थे, जिससे वह बचने के लिए मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और OHEकी चपेट में आ गया। किशोर की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Read also Jamshedpur Traffic Jam: मानगो चौक पर चारों तरफ से आमने- सामने वाहन, भीषण जाम से रेंग रही गाड़ियां

Related Articles