जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर ओवरहेड वायर (OHE) की चपेट में आकर झुलसे 17 वर्षीय किशोर की इलाज के क्रम में मौत हो गई। किशोर की मां ने बताया कि उनका बेटा चाईबासा रिमांड होम से भागकर टाटानगर स्टेशन आया था, जहां चोरी की आशंका जताते हुए कुछ लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया। उनसे बचने के लिए वह मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और OHE की चपेट में आ गया था। सोमवार की रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मंगलवार को आज पुलिस ने किशोर का पोस्टमार्टम कराया है।
शंकोसाई का रहने वाला था किशोर
किशोर उलीडीह शंकोसाई का निवासी था और मारपीट के एक मामले में चाईबासा रिमांड होम में बंद था। 1 अप्रैल को वह रिमांड होम से भाग गया था और टाटानगर स्टेशन पर आया था।
मौत के बाद परिजनों का बयान
मृतक की मां ने बताया कि कुछ लोग उनके बेटे को चोरी के शक में खदेड़ रहे थे, जिससे वह बचने के लिए मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और OHEकी चपेट में आ गया। किशोर की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Read also Jamshedpur Traffic Jam: मानगो चौक पर चारों तरफ से आमने- सामने वाहन, भीषण जाम से रेंग रही गाड़ियां