

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और आमिर खान के भाई फैसल खान ने एक बार फिर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। फैसल ने दावा किया है कि आमिर खान की शादीशुदा जिंदगी के दौरान उनका एक विदेशी महिला से अफेयर था और उनसे एक बेटा भी है। यह बात सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में खलबली मच गई है।

आमिर पर फैसल का बड़ा आरोप
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसल खान ने कहा कि आमिर खान का ब्रिटिश लेखिका और एक्ट्रेस जेसिका हाइंस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। फैसल के मुताबिक, जब आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी, उसी दौरान उनका रिश्ता जेसिका से जुड़ गया था।

फैसल ने यहां तक दावा किया कि आमिर और जेसिका का एक बेटा भी है। यही नहीं, तलाक के बाद भी आमिर का रिश्ता जेसिका से जुड़ा रहा। फैसल ने यह भी आरोप लगाया कि उसी दौरान आमिर की जिंदगी में किरण राव भी आ गई थीं।

कौन हैं जेसिका हाइंस
फैसल के आरोपों के बाद जेसिका हाइंस का नाम चर्चा में आ गया है। जेसिका ब्रिटिश एक्ट्रेस, लेखिका और डायरेक्टर हैं। उन्होंने द रॉयल फैमिली, ट्वेंटी ट्वेल्व और देयर सी गोज जैसे कई शो में अहम किरदार निभाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई किताबें और उपन्यास भी लिखे हैं।
जेसिका का एक बेटा है, जिसका नाम जॉन बताया जाता है। यही वह बच्चा है, जिसे लेकर फैसल ने दावा किया है कि वह आमिर खान का बेटा है।
फैसल का पहले भी विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब फैसल ने भाई आमिर पर आरोप लगाए हों। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि आमिर और उनकी फैमिली ने उन्हें लंबे समय तक घर में बंद रखा था। उस वक्त आमिर खान के परिवार ने इन दावों को बेबुनियाद बताया था।
आमिर खान की चुप्पी
फैसल के ताजा आरोपों पर अभी तक आमिर खान या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पहले की तरह इस बार भी फैन्स उनकी सफाई का इंतजार कर रहे हैं।
Read Also: अब हेमंत सोरेन संभालेंगे स्कूली शिक्षा और निबंधन विभाग, आदेश जारी
