Home » RANCHI NEWS: पॉलिटेक्निक कॉलेज में जन्माष्टमी पर अश्लील कार्यक्रम, ABVP ने विरोध में किया प्रदर्शन

RANCHI NEWS: पॉलिटेक्निक कॉलेज में जन्माष्टमी पर अश्लील कार्यक्रम, ABVP ने विरोध में किया प्रदर्शन

by Vivek Sharma
abvp
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लीलता प्रस्तुत किए जाने के विरोध में एबीवीपी महानगर इकाई ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान एबीवीपी ने कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंप कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कहा कि जन्माष्टमी जैसे पावन पर्व पर कॉलेज प्रशासन की ओर से अश्लीलता फैलाने वाले कार्यक्रम को अनुमति देना अत्यंत ही निंदनीय है। यह घटना न केवल धार्मिक आस्था को आहत करती है, बल्कि छात्र-छात्राओं के नैतिक और शैक्षणिक वातावरण पर भी गहरा दुष्प्रभाव डालती है। एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा आदित्य, रांची महानगर मंत्री तुषार दुबे, शिवम् लोहरा, अंशुल उज्जैन और गोपाल चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

गुंडागर्दी का माहौल बनाते है छात्र

अभाविप ने कहा कि कॉलेज के भीतर कुछ छात्र, जो गुंडागर्दी का माहौल बनाते हैं। उन्हीं लोगों ने इस अश्लील कार्यक्रम का आयोजन किया था। बाद में एबीवीपी का भी विरोध करने लगे, ताकि अपनी गलती छुपा सकें। परिषद् यह मानती है कि ये छात्र इस पूरे कृत्य के असली दोषी हैं और इन्हीं की वजह से कॉलेज का शैक्षणिक वातावरण दूषित हुआ है।

कॉलेज प्रशासन से मांग

परिषद की ओर से ज्ञापन में यह भी कहा गया कि संगठन इस कृत्य की कड़ी निंदा करता है। कॉलेज प्रशासन से मांग करता है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार कॉलेज के पदाधिकारियों को तत्काल पद से हटाया जाए। साथ ही इस घटना में शामिल छात्रों की पहचान कर उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। परिषद ने आरोपितों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

READ ALSO: RANCHI NEWS: शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर RMC सख्त, प्रशासक ने दिया इनफोर्समेंट टीम को टास्क

Related Articles

Leave a Comment