RANCHI : नेक्सजेन ऑटोमोबाइल्स के मालिक विनय कुमार सिंह के ठिकानों पर एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है। रांची स्थित उनके घर, शोरूम समेत छह ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है। यह कार्रवाई हजारीबाग में जमीनों की अवैध जमाबंदी से जुड़े मामले में की जा रही है।
बता दें कि तीन दिन पहले ही एसीबी ने विनय कुमार सिंह को हजारीबाग में वन भूमि की अवैध जमाबंदी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी 25 सितंबर की शाम को हुई थी। आरोप है कि विनय सिंह ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए गैर-मजरूआ खास और जंगल-झाड़ी किस्म की जमीन की अवैध जमाबंदी कराई थी। इस मामले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने हजारीबाग थाना में मामला दर्ज किया है। छापेमारी के दौरान एसीबी को कई अहम सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है।