Home » भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया 65 लाख का आदित्यपुर बाबाकुटी छठ घाट

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया 65 लाख का आदित्यपुर बाबाकुटी छठ घाट

बाबाकुटी छठ घाट को डेंजर जोन घोषित, प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आदित्यपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियाँ आदित्यपुर में युद्धस्तर पर की जा रही हैं। नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश सिंह के दिशा-निर्देश पर, क्षेत्र के लगभग 90 प्रतिशत छठ घाटों को पूजा के लिए तैयार किया गया है। इस कार्य के तहत जेसीबी से नदियों के तटों का समतलीकरण किया गया है, और घाटों तक पहुंचने वाली सड़कों की मरम्मत भी की गई है।

वहीं, जिला प्रशासन ने एक बार फिर से बाबाकुटी छठ घाट को डेंजर जोन घोषित कर दिया है। अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस घाट पर छठ पूजा न की जाए, क्योंकि यह घाट खतरनाक स्थिति में है। जानकार बताते हैं कि बाबाकुटी में करीब 65 लाख रुपये की लागत से एक सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराया गया था, जो उद्घाटन के बिना ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है।

बाबाकुटी घाट पर प्रशासन की चिंता : सुरक्षा इंतजामों का निर्देश

जिला प्रशासन के मुताबिक, बाबाकुटी छठ घाट पर हर साल प्रशासन द्वारा डेंजर जोन घोषित किया जाता है, जिसके चलते वहां के श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में मायूसी है। पहले उपायुक्त अरवा राजकमल और वर्तमान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा इस घाट के मरम्मत कार्य के आदेश दिए गए थे। इसके अलावा, नगर निगम की उप प्रशासक पारुल सिंह ने भी जांच के आदेश दिए थे और संवेदक को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया था, लेकिन इन सभी आदेशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

स्थानीय प्रशासन ने आरआईटी थाना प्रभारी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि बाबाकुटी घाट को खतरनाक घोषित किया गया है और वहां छठ पर्व मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बावजूद इसके, वहां के स्थानीय लोग इस घाट पर पूजा की संभावना जताते हैं, जिससे अप्रिय घटनाओं की आशंका है। इस कारण, पुलिस बल और गश्ती दल तैनात किए जाने का आदेश दिया गया है।

अन्य घाटों की तैयारियां : सुरक्षा और सफाई पर ध्यान

अन्य छठ घाटों की तैयारियां भी जोरों पर हैं। श्रीडूंगरी घाट और अन्य महत्वपूर्ण घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है, ताकि पानी की सफाई सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि व्रति पूरी सुविधा के साथ पूजा कर सकें। सापड़ा छठ घाट को टीएसएलपीएल की मदद से दुरुस्त किया गया है।

आदित्यपुर नगर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पंकज झा ने सभी घाटों का निरीक्षण किया है और विभिन्न घाटों पर साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोग सतर्क रहें और पूरी सुरक्षा के साथ छठ पूजा कर सकें। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को भी तैनात करने की जिम्मेदारी दी है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल मदद मिल सके।

Related Articles