Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के रहने वाले ध्रुव प्रकाश ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए कोल्हान क्षेत्र में टॉप किया है। ध्रुव ने जेईई मेन में भी अखिल भारतीय स्तर पर 489वां रैंक प्राप्त किया था, और अब जेईई एडवांस्ड में उन्होंने 385वां रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
ध्रुव के पिता, राम निरंजन सिंह, टाटा स्टील में एक प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां, प्रियंका, एक गृहणी हैं। अपनी इस शानदार सफलता पर ध्रुव ने छात्रों को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि उन्हें अंकों के तनाव से मुक्त होकर अनुशासित तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए, जैसा कि उन्होंने स्वयं किया। उन्होंने बताया कि स्कूल, घर और कोचिंग के समय पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती है। इसके साथ ही, प्रत्येक विषय के लिए समय सीमा निर्धारित करना और नियमित रूप से पढ़ाई करना भी अत्यंत आवश्यक है।
उम्मीद के मुताबिक परिणाम, आईआईटी दिल्ली पहली पसंद
ध्रुव बताते हैं कि उनका परिणाम उनकी उम्मीदों के अनुरूप ही आया है। इस सफलता के लिए वे अपने स्कूल, कोचिंग के शिक्षकों के अलावा प्रतिदिन घर पर भी पांच से छह घंटे पढ़ाई करते थे। पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें शतरंज खेलना और अपने दोस्तों से बातचीत करना भी पसंद है। ध्रुव की निगाहें अब आईआईटी दिल्ली पर टिकी हैं, जहां से वे मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग में बीटेक करना चाहते हैं। उनका लक्ष्य मैथमेटिकल रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है और आवश्यकता पड़ने पर वे इसके लिए विदेश से मास्टर्स की डिग्री भी हासिल करेंगे। यदि आईआईटी दिल्ली में उनका नामांकन हो जाता है, तो यह उनकी पहली पसंद है, और यदि ऐसा नहीं होता है तो उनका दूसरा विकल्प आईआईटी बॉम्बे है, जहां वे इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक करने की सोच रहे हैं।
सोशल मीडिया से दूरी, पढ़ाई पर पूरा ध्यान
ध्रुव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल भी सक्रिय नहीं हैं। उनका केवल स्कूल और कोचिंग का व्हाट्सएप ग्रुप है, इसके अलावा उनका कोई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। ध्रुव बताते हैं कि वे पढ़ाई के अलावा अन्य किसी भी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। जब उन्हें थोड़ा समय मिलता है, तो वे अपने परिवार के साथ बिताते हैं। वे घर का बना खाना खाते हैं और अपने स्वास्थ्य के प्रति भी पूरी तरह से सजग रहते हैं। ध्रुव का मूल निवास स्थान बिहार के सासाराम जिले के नोखा थाना स्थित मोडिहा गांव में है।
ध्रुव प्रकाश का रैंक और प्राप्तांक
एआईआर (AIR) : 385
कुल अंक (Total Marks) : 360
कुल प्राप्तांक (Total Obtained Marks) : 242
रसायन विज्ञान (Chemistry) : 89
भौतिकी (Physics) : 78
गणित (Maths): 75